
गहलोत सरकार के केबिनेट मंत्री के सामने जमकर फायरिंग!, दोनों दलों में चुप्पी






गहलोत सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बेटे और पूर्व की भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रहे धनसिंह रावत की बेटी के रिसेप्शन में जश्न में जमकर फायरिंग की गई। बांसवाड़ा में सोमवार को शादी का रिसेप्शन था, बड़ी संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। समारोह में जमकर फायर किए गए और उस समय मंत्री मालवीय भी मौजूद थे।इस शादी समारोह के जश्न में बंदूक से गोलियां दागने के वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें दिखाई दे रहा है कि मेहमानों के साथ घर वाले भी गेर नृत्य कर रहे हैं। इस नृत्य के दौरान कुछ लोगों के हाथ में बंदूकें हैं। इस बीच रुक कर दो लोगों ने तीन बंदूकों से एक साथ फायर किया। लोगों ने तालियां बजाकर जश्न मनाया।
दोनों ही दलों के दिग्गजों के समधी बनने और उनके बेटे व बेटी के विवाह समारोह में फायरिंग का मामले पर दोनों दलों में चुप्पी है।
यह है कानून
आर्म्स एक्ट में संशोधन के बाद केंद्र सरकार ने शादी या अन्य समारोह में किसी भी प्रकार के हथियारों से फायरिंग को बैन कर दिया था। बहुत से लाइसेंसधारी शादियों में जश्न के लिए हवा में फायर करते हैं। कुछ सालों में ऐसे करने से कई लोगों की अनायास ही मौत हो चुकी है। इसके बाद यह संशोधन किया गया था।


