
बीकानेर संभाग: फायरिंग से मचा हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली





बीकानेर संभाग: फायरिंग से मचा हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
बीकानेर। बीकानेर संभाग के चुरू जिले से फायरिंग की सनसनीखेज खबर सामने आई है। सादुलपुर के वार्ड नंबर 16 में शनिवार रात करीब 8 बजे बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।
गोलियां लगने से युवक संदीप श्योराण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने युवक के घर पर भी फायरिंग की।
घटना के बाद लोको कॉलोनी क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फायरिंग के बाद दोनों हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा हमलावरों की तलाश की जा रही है।




