बीकानेर में फायरिंग प्रकरण : हिस्ट्रीशीटर सहित 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर में फायरिंग प्रकरण : हिस्ट्रीशीटर सहित 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों में चल रही रंजिश के चलते शुक्रवार सुबह रामपुरा बाईपास के गोल्डन मोटर गैराज में हुई गैंगवार में फायरिंग,तोडफ़ोड़ हथियारबाजी मामले में नयाशहर थाने में परस्पर मुकदमे दर्ज हुआ है। मनीराम कूकणा द्वारा दी गई रिपोर्ट पर नयाशहर पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी मुलचंद तर्ड, हरिराम कड़वासरा, ओमप्रकाश भादू, जसवंत जांदू, देवीसिंह खोरिया, कुंदन स्वामी, जितेन्द्र कुमार खारा, कानसिंह, जगवीर, पवन कुमार, हेतराम व पांच सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं दूसरे पक्ष गोविन्द प्रसाद पुत्र रामेश्वरलाल कुमावत द्वारा दी गई रिपोर्ट पर नयाशहर पुलिस ने 2 नामजद व 20-25 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मनीराम व भंवर कूकणा व 20-25 अन्य जनों ने एकराय होकर फायरिंग की और ,तोडफ़ोड़ हथियारबाजी की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। परिवादी की दी रिपोर्ट में बताया कि गैराज में 1.5 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Join Whatsapp 26