Gold Silver

बीकानेर / भुट्टो के बास में दो बदमाशों के बीच फायरिंग, दहशत का माहौल , जिले में कराई नाकाबंदी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।

सदर थाना क्षेत्र के भुट्टो के बास में गुरुवार देर रात को दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने फायरिंग की। देर रात हुई फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल पहुंचे। बन गया। फायरिंग की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार भुट्टो का बास में सलमान भुट्टो व उसके साथी दोगड़ियों में देररात पहुंचे। इन लोगों ने अल्ताफ भुट्टो के घर पर हमला बोल दिया, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ फायरिंग होने से क्षेत्र में दहशत का

माहौल बन गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। भीड़ एकत्रित होने पर सलमान भुट्टो व अन्य लोग गाड़ियों में सवार होकर भाग निकले। बदमाश सलमान भुट्टो व उसके साथियों के एक सफेद रंग की बोलेरो एवं कैम्पर गाड़ी में भागने की सूचना पर पुलिस ने जिलेभर में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई। वहीं तीन टीमों को आरोपियों को दबोचने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश देने एवं पीछा करने के लिए दौड़ाया जिलेभर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।

Join Whatsapp 26