पुलिस व बदमाशों के बीच अब फायरिंग आम बात

पुलिस व बदमाशों के बीच अब फायरिंग आम बात

भरतपुर। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले में बदमाश बेखौफ हो रखे हैं. जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग तो आम बात चुकी है. पुलिस और बदमाशों के बीच चलने वाली आंख मिचौली में अक्सर अपराधी खाकी पर भारी पड़ते हैं. पुलिस सांप निकल जाने के बाद अमूमन लीक पीटती नजर आती है. बुधवार रात को एक फिर पुलिस और अपराधियों के बीच भागने और पकडऩे का खेल चला.
इस भागदौड़ में बदमाशों की गाड़ी के तीन टायर पंक्चर गये. बावजूद उसके बदमाश कई किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाते रहे. इनमें से एक टायर तो पूरी से फट गया. उस टायर की रिम के सड़क से रगड़ जाने के कारण बदमाशों की गाड़ी के टायर से चिंगारियां निकलती रही. इसका हैरान कर देने वाला वीडिया सामने आया है. अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
तीन टायर पंक्चर हो गयेजानकारी के अनुसार मामला भरतपुर जिले के कामां और खौह थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. वहां बुधवार देर रात को एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ बदमाश पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भाग गये. इस पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया। बदमाशों ने पुलिस को पीछा करते देख अपनी गाड़ी की स्पीड तेज कर दी. इस भागदौड़ और आपाधापी में बदमाशों की स्कॉर्पियो के तीन टायर पंक्चर हो गये, लेकिन बदमाश रुके नहीं और भागते रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |