
बीकानेर में इस जगह पर युवक को जान से मारने की नियत से की फायरिंग







बीकानेर। गाड़ी से गाड़ी का पीछा कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला जयमलसर गांव स्थित सोलर कंपनी के हेमंत भट्टाचार्य ने दर्ज करवाया है। घटना जयमलसर-बीकानेर रोड पर 12 जनवरी को हुई। परिवादी ने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गाड़ी से उसकी गाड़ी का पीछा कर उसे जान से मारने की नीयत या अन्य किसी कारण वंश उस पर फायर किए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई जगदीश कुमार कर रहे हैं


