Gold Silver

चूंगी नाके पर फायरिंग, अफरा-तफरी मची

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक दुकान पर फायरिंग के चलते अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार चूंगी नाके पर स्थित जय भवानी वाइंस की गली में स्थित भूतनाथ फाइनेंस कंपनी के संचालक उमेश सियाग व एक अन्य पर फायर करने के उद्देश्य से आए दो बाइक सवारों ने फायरिंग की। हालांकि इस वारदात में किसी को कोई चोट नहीं लगी है। फायर करने के बाद युवक वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि दुकान को लेकर दो युवक एक मोटरसाईकिल पर आये और फायर करना शुरू कर दिया। दुकान में बैठे युवक संभल पाते इससे पहले वे दोनों फायर हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, सीओ सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस आरोपियों के घर व अन्य ठिकानों पर दबिश भी दी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसको पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।

Join Whatsapp 26