फिर फायरिंग ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगाया सवालिया निशान, आखिर कौन लेकर आ रहा है हथियार - Khulasa Online फिर फायरिंग ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगाया सवालिया निशान, आखिर कौन लेकर आ रहा है हथियार - Khulasa Online

फिर फायरिंग ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगाया सवालिया निशान, आखिर कौन लेकर आ रहा है हथियार

बीकानेर। जिले में पिछले तीन चार सालों से हथियारों की बिक्री जोरी पर चल रही है आये दिन शहर में युवा छोटी सी बात को लेकर फायरिग जैसी घटना को अंजाम दे रहे है। पुलिस अवैध हथियारों को पकड़ती भी है लेकिन तह तक नहीं जाती कि आखिर में कौन है अवैधहथियारों का तस्कर जो कम दामों में पिस्तौल और बेचकर युवाओं को खराब कर रहा है। पुलिस ने आज तक यह पता नहीं लगाया कि आयेदिन शहर में होने वाली फायरिंग के पीछे मास्टर माइंड कौन है और कौन शहर में हथियार लेकर आ रहा है पुलिस उस तक पहुंचने की कोशिश नहीं कर रही है। जानकारी ऐसी मिली है कि शहर में लंबे समय से अवैध हथियार आ रहे है जो इन युवाओं तक पहुंच रहे है। अगर देखा जाये तो पिछले चार पांच मििहनों से शहर करीब एक दर्जन से अधिक जगह फायरिंग हो चुकी है। जिसमें करीब दो तीन जनों की जानभी जा चुकी है। लेकिन फिर भी पुलिस अब तक तह तक नहीं गई है।शहर के कई ऐसे इलाके है जहां हथियार आराम से मिल जाते है। अबतो हालात बीकानेर के यह हो गये कि हर दो तीन बाद फायरिंग की घटना सामने आ रही है। होली वाले दिन भी एक छोटी सी बात को लेकर फायरिंग कर डाली।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26