Gold Silver

चारे से भरी पिकअप में लगी आग

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर कस्बे से 10-12 किमी दूर एक चलते वाहन में आग लग गई। वाहन में रखा पशुचारा तो जला ही, वाहन भी जलकर राख हो गया। शुक्र है कि चालक ने अपनी सूझबूझ से स्पीड कम करते हुए बाहर छलांग लगा दी। उसकी जान बच गई। यहां आरडी 253 के पास राजमार्ग संख्या 62 पर गुरूवार शाम पशु चारा तुड़ी से भरी एक पिकअप में अचानक आग लग गई। आग पहले चारे में लगी और बाद में पिकअप को जलकर राख बन दिया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं तेज हवाओं से आग सङक किनारे खड़े पेड़ों में आग फैल गई,दो घंटे बाद आग पर पाया काबू। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि सूरतगढ़ की ओर से तुड़ी लेकर लूणकरणसर की तरफ जा रही पिकअप में गुरूवार रात आरडी 253 के पास चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई।
चालक की सूझबूझ
आग कैसे लगी? ये तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन चालक को आग लगने के कुछ देर में ही पता चल गया था। उसने बहुत समझदारी और धैर्य दिखाते हुए गाड़ी को रोका और खुद को बाहर की ओर धकेल दिया। इससे उसकी जान बच गई। गोपालसर निवासी चालक शाहरूख को आग लगने की भनक लगने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। सूचना मिलने पर थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी तथा स्थानीय लोगों की मदद से पानी के टेंकरों से आग पर काबू पाया। बीकानेर से फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। लगभग दो घंटे लगे आग पर काबू पाने में।

Join Whatsapp 26