Gold Silver

लव फन लर्न स्कूल में फायरलेस कुकिग प्रतियोगिता का आयोजन नन्हे बच्चे बने शेफ, बनाये स्वादिष्ट पकवान

बीकानेर। लव फन लर्न स्कूल में फायरलेस कुकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 4 और 5 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्या मीनूसिंह ने बताया कि छात्रों ने सेव पुरी, झाल मुरी विभिन्न प्रकार के सैंडविच, बिस्किट ट्रीट, जूस इत्यादि जैसी स्वादिष्ट चीजें तैयार कीं और बिना आग के भी खाना पकाने में अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की। स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने बताया कि बच्चों के साथ खाना बनाना केवल सामग्री, व्यंजनों और खाना पकाने के बारे में नहीं है। यह कल्पना और रचनात्मकता को बढ़ाना है। बिना आग के भी खाना बनाना संभव है। युवा रसोइयों ने कई नवीन व्यंजन पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस गतिविधि का मिशन बच्चों को ताजा, किफायती खाद्य पदार्थों के साथ स्वस्थ भोजन विकल्प बनाने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाना था। प्रतियोगिता के जज अविनाश पुरोहित ने कहा कि इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों को भोजन तैयार करने में विकसित करना उन्हें पोषण की दुनिया के बारे में जिम्मेदारी और जागरूकता सीखने में मदद करने के अलावा सुरक्षा और रचनात्मकता सिखाता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक तथा प्रिसिपल भी उपस्थित रहे। सेक्शन इंचार्ज शशि राय ने कहा कि इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और रुचि के नए क्षेत्रों का पता लगाने और भोजन के पोषण मूल्यों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। सभी बच्चे उत्साह से भर गए जब उन्होंने शेफ की भूमिका निभाई। उन्होंने खाना पकाने में अपने पाक कौशल का प्रदर्शन करने के लिए अपने शेफ कैप का भी प्रयोग किया । नन्हे रसोइयों ने अपने रंग-बिरंगे एप्रन और टोपी पहनकर स्वस्थ और पौष्टिक व्यंजन बनाए। कक्षा चौथी से प्रथम स्थान पर दृष्टि गट्टानी, दूसरे स्थान पर शिवम् बाहेती और तीसरे स्थान पर करुणा करवा रहे। कक्षा पांचवीं से प्रथम स्थान पर रुद्रांश गट्टानी, दूसरे स्थान पर अंकित बिश्नोई और तीसरे स्थान पर गुंजन झंवर रहे।

Join Whatsapp 26