[t4b-ticker]

युवक को  जान से मारने की नियत से किया फायर

बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक को जान से मारने की नियत से हवाई फायर करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्द्र कॉलोनी रामलीला मैदान के पास रहने वाले विशाल तंवर ने मामला दर्ज कराया है कि मै अपने घर के पास बैठा था तभी अलताफ आया और मुझे से झगडऩे लगा जब मैने विरोध किया तो उसने जान से मारने की नियत से अपनी पिस्तौल निकाली और मेरे ऊपर फायर कर दिया लेकिन मै तुरंत बचाव करते हुए इधर-उधर हो गया। फायर की आवाज सुनकर मौहल्लेवासी बाहर आ जाने से अलताफ मौके से भाग गया। पुलिस ने विशाल तंवर की रिपोर्ट पर अलताफ पर मामला दर्ज कर जांच रतन लाल उनि को दी गई है।

Join Whatsapp