Gold Silver

खेत में कब्जे को लेकर किया फायर, पूर्व सरपंच व उसके पिता और भाई सहित 9 लोगों के खिलाफ महाजन थाने में मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार

महेश देरासरी
महाजन। स्थानीय पुलिस थाने में अरजनसर निवासी एक काश्तकार राजेंद्र जाट ने खेत पर कब्जा करने की नीयत से फायर करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ सदर थाना एरिया की ग्राम पंचायत उत्तमसिंह वाला के पूर्व सरपंच सीताराम, उसके पिता टिकू राम, भाई महावीर, बघा सिंह, रोहिताश, सोहन लाल, करनी सिंह, सिकंदर, ट्रैक्टर मालिक गोविंद पुत्र पप्पा सिंह निवासी अरजनसर सहित कुल 9 आरोपियों को नामजद करते हुए 25-30 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक परिवादी की अरजनसर में पल्लू मेगा हाइवे पर करीब 17 बीघा कृषि भूमि है। जिस पर परिवादी के परिवार का 40 साल से कब्जा है। खेत में कुआं लगा हुआ है साथ ही कृषि विद्युत कनेक्शन भी है। परिवादी ने बताया कि उसके दादा रावताराम का अंतिम संस्कार भी इसी खेत में किया गया था। जहां वर्ष 2007 से छतरी बनी हुई है। आरोपियों की और से इस बेसकीमती भूमि को हड़पने के लिए कई बार असफल प्रयास किया गया। जिसके चलते न्यायालय उपखंड अधिकारी लूणकरणसर की और से स्थगन आदेश दिया हुआ है। आरोपियों ने 14 अगस्त की रात को खेत में घुस कर करीब 17 बीघा बेशकीमती भूमि पर कब्जा करने की नीयत से नरमे और ग्वार की खड़ी फसल को ट्रेक्टर चलाकर नष्ट करने की कोशिश की। आरोपियों ने पिस्तौल से फायर किए। मामले के जांच अधिकारी एसआई सुरेश मील ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने किशनलाल मेघवाल निवासी 24 पीबीएन पीलीबंगा, मनप्रीत जट सिख निवासी 26 पीबीएम पीलीबंगा, चंपालाल वाल्मीकि निवासी वार्ड 17 सूरतगढ़, अली बक्श मुसलमान निवासी वार्ड 33 सूरतगढ़, अजय सिंह राजपूत निवासी वार्ड 15 पीलीबंगा को मौके से शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी अरजनसर निवासी गोविंद सिंह के ट्रेक्टर व अन्य कृषि यंत्र लेकर सभी लोग खेत में जबरन प्रवेश कर गए और 17 बीघा में खड़ी नरमा और ग्वार की फसल को नष्ट कर दिया। आरोप लगाया गया है कि उक्त लोग खेत में प्रवेश करते समय धारदार हथियार लाठी और पिस्तौल से लैस थे।

Join Whatsapp 26