
पिस्तौल से किया फायर, निकाली जातिसूचक गालियां





बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक के खेत में जाकर उसको जान से मारने की नियत से पिस्तौल से फायर किया। कोलायत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमाराम पुत्र सोनाराम निवासी भेलू ने मामला दर्ज करवाया कि 2 गाडियों में भरकर आये लोग हड़मानाराम, सहीराम, भागीरथ पुत्र बलूराम, दूलाराम, परसाराम, नरसीराम, श्रवण पुत्र भगवानाराम डूंगरराम हड़मानाराम, रामेश्वर ला पुत्र भागीरथ व चार पांच अन्य लोग मेरे खेत में घुस कर मेरे साथ मारपीट की जब में विरोध किया तो मेरे को जातिसूचक गालियां निकाली व जान से मारने की नियत से पिस्तौल से फायर किया। शोर- शराबा सूनकर आसपास लोग एकत्रित होने पर सभी मौके से जीरे की बोरी व मेरा टै्रक्टर लेकर चले गये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज जांच सीओ ओमप्रकाश चौधरी को दी गई है।

