बीकानेर: यहां लगेगा फायर सिस्टम, सरकार को भेजा 25 करोड़ का प्रस्ताव

बीकानेर: यहां लगेगा फायर सिस्टम, सरकार को भेजा 25 करोड़ का प्रस्ताव

बीकानेर: यहां लगेगा फायर सिस्टम, सरकार को भेजा 25 करोड़ का प्रस्ताव

बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में फायर सिस्टम लगाने के लिए राज्य सरकार को 25 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मंजूर होने के बाद टेंडर जारी किए जाएंगे। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा है कि बजट के लिए उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की मंगलवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान चिकित्सा मंत्री ने सरकारी अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, फायर सिस्टम लगाने, बिल्डिंग की मेंटिनेंस और मौसमी बीमारियों की समीक्षा की। उन्होंने पीबीएम हॉस्पिटल में फायर सिस्टम लगाने पर भी बात की।

एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने 25 करोड़ रुपए का एस्टिमेट बनाकर दिया है। कैंपस की करीब 18 बिल्डिंग इसमें कवर होंगी। चिकित्सा मंत्री ने आश्वस्त किया कि बजट दिलाया जाएगा। इस संबंध में सीएम से भी बात हो गई है। किसी भी हॉस्पिटल में कोई कमी हो तो वह तत्काल भेज सकते हैं। उन्होंने चेताया कि 31 दिसंबर तक सभी व्यवस्थाएं सुचारू हो जानी चाहिए। यदि उसके बाद कोई कमी रही या हादसा हुआ तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं के साथ समन्वय बैठाकर काम करें। रिपेयर और मेंटिनेंस के कार्यों में कौताही नहीं बरती जानी चाहिए। चिकित्सा मंत्री ने डेंगू सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाओं की आपूर्ति रखने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में आग लगने की घटना के बाद सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को लेकर सरकार गंभीर हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |