Gold Silver

शहर में एक ओर बनेगा फायर स्टेशन,टाउन लेवल पार्क भी बनेगा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने नववर्ष पर शहरवासियों के लिए सौगात के रूप में शहर का तीसरा अग्निशमन केंद्र एवं गंगाशहर शिववैली के पास 12 बीघा में टाउन लेवल पार्क बीकानेर को समर्पित करने की तैयारी कर ली है।महापौर सुशीला कंवर द्वारा शहर को एक और राहत देते हुए शिववैली में तीसरे अग्निशमन केंद्र के लिए निविदा जारी की गयी है। वर्तमान में शहर में 2 अग्निशमन केंद्र है जो की मुरलीधर कॉलोनी एवं बीछवाल में स्थित है। शहर के मुख्य बाजार एवं जयपुर रोड तथा गंगाशहर के इलाकों में आग लग जाने की स्थिति में अग्निशामक वाहन पहुँचने में समय भी लगता था तथा भारी आग लग जाने की स्थिति में फायर ब्रिगेड को पुन: जलभराव हेतु वापस मुरलीधर अथवा बीछवाल जाना पड़ता था। शिववैली में अग्निशमन केंद्र स्थापित हो जाने से मुख्य बाजारों एवं गंगाशहर, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र, रानी बाजार, सादुलगंज, जेएनवी कॉलोनी, मुख्य बाजार,चौधरी कॉलोनी एवं अन्य कई इलाकों में अनहोनी होने पर अग्निशामक वाहन की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित हो पाएगी।
नगर निगम महापौर ने शहर में पर्यवारण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए शिववैली के पास करीब 2,78,897 स्क्वायर फीट लगभग 12 बीघा का सिटी लेवल पार्क वरिष्ठ नगर नियोजक से स्वीकृत करवा लिया है , जल्द ही इस पार्क का शिलान्यास किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इस पार्क को बहुत ही योजनाबद्ध एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। नगर निगम की योजना के अनुसार 12 बीघा में फैले इस अत्याधुनिक पार्क में योगा पार्क, बच्चों का पार्क, ओपन जिम, विज्ञान पार्क तथा 2 बड़े उद्यान भी बनाए जायेंगे साथ ही वाहनों की पार्किंग हेतु भी माकूल व्यवस्था की गयी है। योजना प्रारूप के अनुसार पार्क में 74 चौपहिया वाहन तथा 136 दोपहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। पार्क में नवीन टेक्नोलॉजी से युक्त ई-टॉयलेट या सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण प्रस्तावित है। पार्क के चारों तरफ भ्रमण पथ तथा बीच में फाउन्टेन अथवा अत्याधुनिक शिल्पकला से सुसज्जित सर्किल का निर्माण करवाया जाएगा।
गंगाशहर एवं आसपास के वाशिंदों के लिए यह पार्क वरदान साबित होगा , वर्तमान में गंगाशहर एवं नजदीकी इलाके में ऐसा कोई भी पार्क नहीं है। पार्क के निर्माण से जहां गंगाशहर वासियों को ताजा एवं शुद्ध हवा मिलेगी वहीँ इस पार्क के विकास से रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे। गौरतलब है की हाल ही में 27 नवम्बर को महापौर के 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर संकल्प 2021 में टाउन लेवल पार्क एवं अग्निशमन केंद्र की घोषणा की थी।
महापौर ने बताया की शहर के बीच अग्निशमन केंद्र एवं गंगाशहर तथा आस पास के वाशिंदों के लिए एक बड़े टाउन लेवल पार्क की जरूरत काफी समय से देखी जा रही थी इस पर काम करते हुए हमने ये दोनों प्रोजेक्ट अपने संकल्प 2021 में घोषित किये थे और 2 महीनों के भीतर ही इसे पूरा कर लिया गया है। अग्निशमन केंद्र की निविदा जारी कर दी गयी है जिसका भूमिपूजन एवं शिलान्यास आगामी दिनों में कर दिया जाएगा साथ ही टाउन लेवल पार्क भी वरिष्ठ नगर नियोजक से स्वीकृत हो गया है जल्द ही निगम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए पार्क के निर्माण कार्य की निविदा जारी की जायेगी।

Join Whatsapp 26