
गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, चाय बना रहा एक व्यक्ति व बच्ची आए चपेट में







खुलासा न्यूज बीकानेर। घरेलू गैस सिलेंडर के लीक हो जाने से आग लगने की घटना सामने आयी है। घटना नोखा क्षेत्र के संचेती खेड़ी की है। जहां आज दिन में एक घर में चाय बनाते समय घरेलू सिलेंडर लीक हो गयी। जिसके चलते आग लग गई। आग लगने के कारण चाय बना रहा व्यक्ति और बच्ची चपेट में आ गए और झुलस गए। इस दौरान आग पास ही अलमारी को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अलमारी में रखा सामान जल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे और आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ।


