Gold Silver

व्यापारी की कार पर फायर,बाल-बाल बचे , पुलिस ने खंगाली वीडियो फुटेज

श्रीगंगानगर शहर के फुटवीयर व्यापारी की कार पर गुरुवार देर रात फायरिंग होने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। व्यापारी पर हमला गुरुवार रात तब हुआ जब वह दुकान से घर लौट रहा था। उसके साथ कार में दो कर्मचारी भी थे। बीच रास्ते पीछे से आए दो नकाबपोश युवकों ने कार पर फायर कर दिए। गोली कार का शीशा तोड़ते हुए निकली, लेकिन गनीमत रही कि किसी को लगी नहीं। वारदात के बाद जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार को थाने लाया गया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में देर रात जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।

अचानक हुए हमले से घबराए

जवाहर नगर एसएचओ नरेश निर्वाण ने बताया कि फुटवीयर व्यापारी राकेश गिल्होत्रा रात करीब नौ बजे के आसपास आजाद सिनेमा के पास स्थित होलसेल मार्केट स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। वे अभी दुकान से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे कि अचानक पीछे से आए दो बाइक सवारों ने कार पर एक के बाद एक तीन फायर कर दिए। फायर कार के शीशे पर लगे। कार में गिल्होत्रा के अलावा उसके दो कर्मचारी भी सवार थे। गनीमत यह रही कि फायर कार सवार तीनों लोगों में से किसी को भी नहीं लगे। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। आसपास के लोगों से जानकारी ली तथा कार को जवाहर नगर थाने लेकर आए। एसएचओ निर्वाण ने बताया की अभी जांच शुरू की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे हैं। युवक कहां से आए तथा उनका कार पर फायर करने के पीछे क्या कारण रहा, इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पीड़ित व्यापारी ने भी अब तक किसी पर संदेह नहीं जताया है।

Join Whatsapp 26