फायर मैन ने किया युवती के देहशोषण






बीकानेर। शहर के नयाशहर थाने में एक फायर मैन के खिलाफ एक युवती ने देहशोषण का मामला दर्ज करवाया है। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमनाथ शर्मा फायर मैन हाल कानासर छावनी ने अपने मकान मूक्ता प्रसाद में घर पर कार्य हेतु रखा। इस दौरान उसने उसके साथ करीब पिछले दो साल से देहशोषण कर रहा था। जब युवती ने विरोध किया तो उसको मारने की धमकी दी इस डर से युवती ने किसी को बताया नहीं। लेकिन हद से ज्यादा मामला बढऩे पर युवती ने फायर मैन के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।


