
सब्जी मंडी में लगी आग,मची अफरा तफरी





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला सब्जी मंडी में गुरुवार रात को अचानक आग लगने से एक बार के लिए अफरा-तफरी मच गई।खाजूवाला सब्जी मंडी स्थित एक सब्जी के खोखे व एक पान के खोखे में देर रात अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार व मंडी वासी लोग पहुंचे, जिन्होंने समय रहते आग पर पानी डालकर काबू पा लिया। इस मामले को लेकर पुलिस को फोन किया गया। लेकिन पुलिस आग बुझने के बाद पहुंची। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, अन्यथा आग विकराल रूप लेकर कई दुकानों को अपने आगोश में ले लेती। आगजनी की घटना के बाद एक बार फिर खाजूवाला में दमकल गाड़ी की व्यवस्था नहीं होने की कमी खली है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



