
दो एटीएम में लगी आग,रखे रूपये हुए राख,देखे विडियो





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील में शनिवार की रात एक ही परिसर में लगे दो एटीएम में आग लग गई। यह दोनों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (स्क्चढ्ढ) के हैं। आग का मुख्य कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इन दोनों एटीएम में करीब 79 लाख रुपए थे। यह राशि बच सकी है या नहीं। इस बारे में स्थित स्पष्ट नहीं हो सकी है।बैंक सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक एटीएम में 41 लाख रुपए थे, जबकि दूसर में 38 लाख रुपए थे। यह राशि एटीएम के काफी अंदर होती है, इसके बाद भी जलने की आशंका बनी हुई है। अगर दोनों एटीएम के रुपए जल गए तो एटीएमको 79 लाख रुपए का बड़ा नुकसान हो सकता है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
एटीएम में संभवत: शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है। काफी देर से वहां कोई नहीं था, ऐसे में आग का पता नहीं चल सका। यहां पर आग पर काबू पाने के लिए कोई साधन नहीं था। घटना के समय वहां काफी संख्या में लोग थे, ऐसे में लोगों ने आग पर काबू पा लिया। बैंक परिसर से सटे इस एटीएम बूथ पर आग नहीं बुझती तो बैंक के अंदर तक आग पहुंच सकती थी।
https://youtu.be/eOvSnYTkigI


