Gold Silver

पराली से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी भीषण आग, ड्राइवर समेत तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

पराली से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी भीषण आग, ड्राइवर समेत तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

अनूपगढ़। नेशनल हाइवे नम्बर 911 पर स्थित गांव चार के (सी) के पास शनिवार रात करीब 9:30 बजे पराली से भरी ट्रैक्टर- ट्राली में ट्राली का टायर फटने के कारण अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर व अन्य दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं ग्रामीणों ने मौके पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनूपगढ़ फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस थाने के एएसआई ग्यारसी लाल मीणा और उनकी टीम ने मौके पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ट्रैक्टर ड्राइवर रामकुमार (24) पुत्र जगदीश निवासी लोटावाली श्रीगंगागनर ने बताया- वह अपने पिता और मजदूर वीरू निवासी कम्बाना हनुमानगढ़ के साथ मलोट से पराली भरकर घड़साना की तरफ छोड़ने जा रहे थे। रात लगभग साढ़े 9 बजे के बाद गांव चार के (सी) के पास ट्राली का टायर फट गया। जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं टायर फटने के कारण सड़क घर्षण होने के कारण ट्राली में भरी पराली ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने के लिए दमकल को बुलाया। देखते ही देखते आग ने ट्रैक्टर को भी चपेट में ले लिया। वहीं पुलिस ने आगजनी की घटना के दौरान नेशनल हाईवे को दोनों ओर से बंद करवा दिया। फायर ब्रिगेड के द्वारा लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 

Join Whatsapp 26