रेलवे स्टेशन पर टावर वैगन में लगी आग, इस ट्रेन को रोकना पड़ा आउटर पर

रेलवे स्टेशन पर टावर वैगन में लगी आग, इस ट्रेन को रोकना पड़ा आउटर पर

रेलवे स्टेशन पर टावर वैगन में लगी आग, इस ट्रेन को रोकना पड़ा आउटर पर

राजियासर। लालगढ़ जंक्शन से शुक्रवार रात आए मैंटेनेंस मशीन टावर वैगन में अचानक हुई खराबी से आग लग गई। आगजनी की यह घटना रात करीब 8:15 बजे हुई जब टावर वैगन स्टेशन पर पहुंचा ही था। लोको पायलट को जैसे ही इंजन के पिछले हिस्से में टावर वैगन से धुआं निकलने की जानकारी मिली तो तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचना देकर सहायता मांगी। आगजनी की इस घटना से श्रीगंगानगर से कोटा जा रही सुपर फास्ट ट्रेन को करीब डेढ़ घंटा तक आउटर पर ही रोकना पड़ा। इससे बीकानेर- बठिंडा रेलवे ट्रैक पर कुछ अन्य ट्रेनें भी आंशिक रूप से प्रभावित होने की जानकारी मिली है। राजियासर उपतहसील मुख्यालय पर दमकल की सुविधा नहीं होने के कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई। आग बुझाने के लिए अनांउसमेंट करवाना पड़ा उसके बाद लोगों ने मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। चूंकि आग टावर वैगन के अंदर किसी वायर में स्पार्किंग या अन्य कारण से लगी थी। ऐसे में थोड़ी-थोड़ी देर बाद आग फिर भड़क रही थी। रात 9:20 बजे सूरतगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। उसके बाद 10:18 बजे राजियासर रेलवे स्टेशन से श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन को रवाना किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |