[t4b-ticker]

धधकी थर्मोकोल फैक्ट्री, दो दमकलों ने एक घंटे में पाया काबू

धधकी थर्मोकोल फैक्ट्री, दो दमकलों ने एक घंटे में पाया काबू

जोधपुर. शहर के सालावास रोड स्थित एक थर्मोकोल फैक्ट्री गुरुवार सुबह धधक उठी। ज्वलनशील थर्मोकोल के कारण आग बहुत तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। दो दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सालावास रोड स्थित सीटीएस इंडस्ट्रीज में थर्मोकोल व गत्तों से पैकिंग मेटिरियल बनाया जाता है। आज सुबह करीब सवा नौ बजे फैक्ट्री में से धुआ निकलना शुरू हुआ। देखते ही देखते आग की लपटें उठना शुरू हो गई। फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक बाहर निकल आए। इस बीच किसी ने बासनी स्थित फायर ब्रिगेड को सूचना दी। नजदीक ही होने के कारण कुछ मिनट में ही दो दमकल मौके पर पहुंच गई। तब तक आग काफी फैल चुकी थी। दो दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग की विकरालता को देखते हुए बोरानाडा से भी दो दमकलों को बुलाया गया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में आने पर उन्हें वापस भेज दिया गया। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। दमकलकर्मियों का कहना था कि थर्मोकोल बहुत ज्वलनशील होता है। ऐसे में आग बहुत तेजी के साथ फैली।

Join Whatsapp