स्कूल के बरामद में रखी रद्दी में लगी आग - Khulasa Online स्कूल के बरामद में रखी रद्दी में लगी आग - Khulasa Online

स्कूल के बरामद में रखी रद्दी में लगी आग

रतनगढ़। गांव सांगासर के राजकीय स्कूल के बरामदे में रखे सामान में आग लग गई। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूर्णतया काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया, लेकिन प्रथम दृष्टया असामाजिक लोगों की शरारत मानी जा रही है। मामले के अनुसार सांगासर के बाहरी क्षेत्र में स्थित राउमावि के बरामदे में दो कार्टूनों में रखी किताबों व वेस्ट सामान में आग लग गई। धुंआ उठता देख ग्रामीणों ने संस्था प्रधान सुरेश शर्मा को सूचना दी। रतनगढ़ पालिका की दमकल भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने निजी साधनों, टैंकरों व दमकल के जरिए करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संस्था प्रधान ने बताया कि रद्दी के निस्तारण के लिए दो कार्टूनों में पुरानी किताबें, फटी दरियां व लोहे व प्लास्टिक का वेस्ट सामान स्कूल के बरामदे में रखा हुआ था। सामान के निस्तारण के लिए उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया था, लेकिन अधिकारियों द्वारा वस्तुस्थिति देखने के बाद ही निस्तारण के आदेश देने की बात कही गई थी। आग लगने से स्कूल के कार्यालय का दरवाजा भी जल गया और पट्टियां व दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26