इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के शोरूम में लगी आग, दो गाडियां जलकर हुई राख

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के शोरूम में लगी आग, दो गाडियां जलकर हुई राख

बीकानेर। गंगाशहर गोपेश्वर बस्ती रोड़ स्थित इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के शोरूम में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी। घटना के तुरंत बाद आमजन एकत्र हो गया । आमजन ने आग बुझाने की जद्दोजहद की। दमकल भी बुलाई गई। आग पर काबू पा लिया गया है। गंगाशहर पुलिस भी मौके पर पहुंची मगर तब तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक घटना में एक इलेक्ट्रिक बाइक व तिपहिया वाहन जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। आग लगने का किरण एसी में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। घटना के वक्त बाइक व तिपहिया वाहन भी चार्जिंग पर थे। आग का कारण चार्जिंग में लगा इलेक्ट्रिक वाहन भी हो सकता है। कारणों की पुष्टि नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त रॉयल मोटर्स नाम के इस शोरूम में गैस सिलेंडर भी थे, जो समय रहते हटा लिए गए

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |