Gold Silver

झोपड़े में लगी आग,शिक्षक की तत्परता ने बच्चों की बचाई जान

खुलासा न्यूज,बीकानेऱ। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गांव धीरदेसर पुरोहितान में घर के चूल्हे में आग लगने से अफरा तफरी फैल गई। इस आगजनी की घटना में चार बच्चे जलने से बच गये। मिली जानकारी के अनुसार जयचंद मेघवाल के घर चूल्हे की आग से पास ही रखे चने के चारे में चिंगारियां पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पशुओं के झोपड़े को भी चपेट में ले लिया। वहीं जयचंद की बूढ़ी माँ बैठी थी व बच्चे खेल रहे थे। बच्चों के रोने की आवाज सुन कर उधर से ही गुजर रहे शिक्षक हनुमान डूडी मौके पर पहुंचे व बच्चों को दादी सहित वहां से दूर हटाया। डूडी ने झोंपड़े में बंधी भैंस, बकरी की रस्सियां खोल दी तथा बकरियों के बच्चों को भी आग की चपेट से बचाते हुए पिंजरे में बंद किया। डूडी ने मानवीयता का परिचय देते हुए जो सक्रियता दिखाई उससे निरीह पशुओं की जान बचाई जा सकी। तभी पास ही बस स्टैंड से आदुराम मेघवाल, राकेश कुमार, मदन कुमार, पूनम स्वामी सहित ग्रामीण मौके पर आ गए व आस पास के घरों से पानी लाकर आग को बुझाया। जयचंद के झोंपड़ा व चारा जलकर राख हो गया परन्तु किसी जीवन हानि से परिवार बच गया। परिजनों सहित ग्रामीणों ने हनुमान डूडी का आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp 26