
झोपड़े में लगी आग, पांच पशु की मौत, सारा सामान जलकर राख






बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ के गाँव बिग्गा में रेलवे स्टेशन रास्ते पर एक झोपड़े में आग लग गई। आग लगने से झोपड़े में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। 5 पशु भी थे जिनमें से एक भैंस की मौत हो गई। 2 पशु झुलस गए जिनका चिकित्सकों ने मौके पर उपचार किया। किसान प्रभुराम व उसकी पत्नी आग लगने के समय वहां मौजूद नहीं थे वे कृषि कार्य करने के लिए बाहर गए हुए थे। जब आग की लपटें उठने लगी तो झोम्पड़ी में मौजूद चार बेटियां व 2 बेटे बाहर दौड़कर आये और अपने आप को बचाया। मौके पर आस पड़ोस के लोग पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास किया। पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर सरपंच जसवीर सारण भी मौके पर पहुंच गए और गरीब किसान प्रभुराम के लिए प्रसाशन से मदद की मांग कर रहे है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।


