Gold Silver

घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

लूणकरनसर (लोकेश बोहरा)। जिले के लूणकरनसर तहसील के रोझा गांव में एक घर में अचानक आग लग गई जिससे घरमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार रोझा गांव में रहने वाले भगवानाराम बेनीवाल मेंघर में आग रात को लगी। घटना की सूचना मिलने पर लूणकरनसर पुलिस के हैड कांस्टेबल लखपत सिंह, हजारी सिंह वटायगर फोर्स के महिपाल सिंह राजू कायल मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के प्रयास किये। लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग करीब रात दो बजे के बाद बुझी।

Join Whatsapp 26