
जिले के इस इलाके के वन में लगी आग





लूणकरणसर। कंवरसेन लिफ्ट नहर 280 आरडी की पुली के पास घने वन क्षेत्र में अचानक आग लग गई। पहले धीरे-धीरे धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। चारों तरफ आग फैल गई।टाइगर फोर्स के अध्यक्ष और पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह ने बताया कि आगजनी की घटना के साथ ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने उस समय तक विकराल रूप ले लिया था। करीब दो वर्ग किमी के इलाके में आग फैल गई। आग की लपटों के साथ में धुएं के गुब्बार उडऩे लगे। गनीमत यह रही कि हवा तेज नहीं थी जिससे आग पर काबू पा लिया गया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



