
कचहरी परिसर में लगी आग, मोटरसाइकिल आई चपेट में, देखे वीडियों





खुलासा न्यूज बीकानेर। गुरुवार सुबह उस समय एकबारगी हडक़ंप मच गया जब कचहरी परिसर में अचानक धुआ उठता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने देखा तो पता चला कि तार घर के ठीक सामने कचरा पात्र पड़ा था उसमें आग लग गई थी। जिससे उसके पास ही एक मोटरसाइकिल खड़ी थी जो उस आग की चपेट में आ जाने से आगे का हिस्सा जल गया।
https://youtu.be/EpFEk3DYmpI
जब वहां खड़े लोगों ने देखा कि मोटरसाइकिल आग की चपेट में आ गई तो उन्होंने तुरंत उसको वहां से हटाकर दूर ले जाकर आग को बुझा दिया और मोटरसाइकिल को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। गैरतलब रहे कि अभी कुछ ही दिन पहले तार घर में भंयकर आग लग जाने से काफी नुकसान हुआ था।


