
स्टाम्प विक्रेता के चैम्बर में लगी आग, कई दस्तावेज जले





स्टाम्प विक्रेता के चैम्बर में लगी आग, कई दस्तावेज जले
अनूपगढ़। तहसील परिसर में स्टाम्प विक्रेता के चैम्बर में रविवार देर शाम आग लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल ने आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कई दस्तावेज जल गए। फिलाहल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने की सूचना पर तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद और स्टाम्प विक्रेता चैम्बर के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे रिशु धुआ को महेश चुचरा के चैम्बर से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दीं। जिसकी सूचना उसने महेश चुचरा, दमकल और पुलिस को दी। सूचना पर फायर ऑफिसर शेर सिंह, चालक सुरेंद्र कुमार,फायर मैन नरेश कुमार, राजपाल मीणा, श्याम लाल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किए। वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई,अन्य स्टाम्प विक्रेता भी मौके पर पहुंचे। दमकल की आधे घंटें की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर महेश चुचरा के परिजनों भी मौके पर पहुंचे। आग लगने से चैम्बर में रखा हुआ काउंटर और आवश्यक दस्तावेज जल गए। सूचना पर तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने मौका मुआयना किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया।


