
कबाड़ पड़ी कारों में लगी आग; 25 कारें जलकर राख





कबाड़ पड़ी कारों में लगी आग; 25 कारें जलकर राख, 2 घंटे बाद पाया काबू
कोटा। कोटा में एरोड्रम एयरपोर्ट के सामने बजाज सर्विस सेंटर के पास कबाड़ में पड़ी कारों में भीषण आग लगी गई। आग से करीब 25 कारें जलकर खाक हो गईं। उधर, समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
जहां आग लगी थी वहां आसपास आवासीय मकान, मोटर मार्केट की दुकानें और पास में ही पेट्रोल पंप है। नगर निगम सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सवा 4 बजे कबाड़ की कारों में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद कोटा नगर निगम की 3 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |