नगर निगम के मुख्यालय में लगी आग, स्टोर में रखा सामान जलकर राख

नगर निगम के मुख्यालय में लगी आग, स्टोर में रखा सामान जलकर राख

उदयपुर। उदयपुर नगर निगम के मुख्यालय में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। स्टोर में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। नगर निगम की फायर शाखा की टीम आग पर काबू पाया। आग से फैले धुएं से परेशान होकर निगम के अधिकारी-कर्मचारी अपने कक्ष छोड़ बाहर निकल गए। उदयपुर को आग से बचाने वाले नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी ने भी आग पर चिंता जाहिर की। सिंघवी ने कहा कि यहां आग लगना हमारी लापरवाही और गलती का नतीजा है। जिसे हम जल्द से जल्द दुरुस्त करेंगे। सिंघवी ने बताया कि स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
वहीं, नगर निगम मुख्यालय में लगी आग के बाद फायर शाखा के कर्मचारी हरकत में आ गए हैं। उदयपुर नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर राकेश शर्मा ने आनन-फानन में निगम मुख्यालय के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम का प्लान तैयार किया है। इसे जल्द होने वाली नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में रखा जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |