
राजस्थान में सुबह-सुबह इस जगह बहुमंजिला इमारत में लगी आग, लपटों को देख सहमे लोग






जोधपुर। शहर के बॉम्बे मोटर्स चौराहे के पास बने केपी टॉवर में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलने में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। अभी आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं आग की खबर मिलते ही आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से लोगों को हटा दिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जोधपुर शहर के पावटा सी रोड स्थित मटकी चौराहे के पास एक बिल्डिंग टॉप फ्लोर में चल रही एक कैफे में भीषण आग लग गई थी। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। आग की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंची थी। दोपहर तकरीबन 1.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।


