चलती बस में आग, यात्रियों में चीख पुकार मची, शीशे तोड़कर बाहर निकाले

चलती बस में आग, यात्रियों में चीख पुकार मची, शीशे तोड़कर बाहर निकाले

झुंझुनूं। रोडवेज की बस में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से सवारियों में अफरा तफरी मच गईं। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागते दिखे। आनन फानन में इमरजेंसी गेट को तोड़कर सवारी बाहर निकाली। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकाला गया। घटना कल रात की है। गनीमत ये रही समय रहते सवारियों को बाहर निकाल लेने से बड़ा हादसा नही हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को झुंझुनूं रोडवेज डिपों की बस राजगढ़ के लिए निकली थी। बस स्टेण्ड से निकलने के बाद कुछ ही दूरी पर पीपली चौक में पहुंचते ही अचानक बस में शॉटसर्किट हुआ। इसके बाद बस में धूंआ ही धूंआ छा गया। अचानक हुए घटनाक्रम से सवारियों में चीख पुकार मच गईं। सवारियों में अफरा तफरी मच गई। जान बचाने के लिए कई सवारिया आनन फानन में खिड़की से ही नीचे कूद गई। कुछ सवारियों ने बस के शीशे तोड़कर खुद को बाहर निकाल। सवारियों को बस के दरवाजे से बाहर् निकाला गया। बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। समय रहते सवारियों को बाहर निकाल लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |