
शहर के एलपीजी सयंत्र में लगी आग, घटनस्थाल पर पहुंचे अग्निशमक दल






बीकानेर (नसं)। नागरिक सुरक्षा एवं वातावरण संरक्षण को मध्य नजर रखते हुए सोमवार को भारत पेट्रोलियम के खारा, ओैद्योगिक क्षेत्र स्थित एल.पी.जी. सयंत्र पर प्रात: 11:30 बजे ईमरजेन्सी रिस्पोन्स डिजास्टर मैनेजेमेण्ट प्लान की मॉक ड्रील का आयोजन किया गया। इस ड्रिल में यह माना गया कि फिलिंग शेड में मैनुअल फिलिंग गन से लिकेज होने के कारण अत्यधिक मात्रा में एलपीजी का रिसाव हुआ एवं आग लग गई।
फायर सायरन की आवाज सुनकर अग्निशमक दल व बचाव दल लीकेज रोकने व बुझाने के लिए तुरन्त घटनास्थल पर पहुॅचता है एवं 10 किग्रा डी.सी.पी. फायर एक्सटिंग्युशर से आग पर काबू करने का प्रयास करता है, इसके पश्चात स्वचालित स्प्रिंकलर सिस्टम को चालू किया गया। आग नियन्त्रण से बाहर होने के कारण डिजास्टर कन्ट्रोल मैनेजेमेण्ट प्लान को लागु किया गया एवं तत्पश्चात हायड्रेन्ट, मोनीटर से आग को रोकने का प्रयास किया जाता है तत्पश्चात फायर प्रोक्सिमिटी सूट पहनकर वॉल्व को बन्द कर दिया जाता है एवं लिकेज पर काबू पा लिया जाता है।
इस फायर ड्रील के दौरान वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स शंकर लाल रेगर, इन्डियन ऑयल से ग्यानेन्द्र सिंह तथा भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक समन्वयक यादवेन्द्र चन्देल उपस्थित थे। इस ड्रिल में आई.बी. से सनी सुस्वान, आई.बी. बीकानेर से शेलेन्द्र सिंह सी.आई.डी. जोन, बीकानेर द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। इस अभ्यास को सभी द्वारा सराहा गया एवं फायर फाईटिंग टीम के उत्साह की तारीफ की गई। रामेश्वर कोरी एवं सुश्री ज्योति मीना वरिष्ठ प्रबन्धक (एचएसएसई) भारत पेट्रोलियम द्वारा फायर ड्रिल की समिक्षा की गई। इस उपलक्ष में उपस्थित सभी अतिथि एवं अधिकारी गण ने आपसी तालमेल बनाये रखने की शपथ ग्रहण की।


