
बीकानेर:ढाणी में लगी आग, 50 हजार नकद सहित 40 क्विंटल अनाज और आभूषण जले





बीकानेर: ढाणी में लगी आग, 50 हजार नकद सहित 40 क्विंटल अनाज और आभूषण जले
बीकानेर। चरकड़ा गांव की एक ढाणी में आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय ढाणी में कोई उपस्थित नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। सूचना के बाद पहुंची नोखा नगरपालिका की फायर बिग्रेड की गाड़ी ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गोदारा की ढाणी क्षेत्र में सहीराम जाट की ढाणी में आग लग गई। सुखराम गोदारा ने बताया कि आग से मोठ, बाजरी, तिल सहित 40 क्विंटल का अनाज जल गया। वहीं ढाणी में संदूक में ढाई भरी सोने की ठूसी, 60 भरी चांदी का कड़ला, 25 भरी चांदी की पायल, 50 हजार रुपए नकद, बर्तन, बिस्तर, कपड़े सहित दो झोपड़े जलकर राख हो गए। आग से करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सरपंच सवाईसिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर पटवारी ने पहुंचकर रिपोर्ट कर दी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



