
बीकानेर: आग लगने से लाखों की नगदी, अनाज और घरेलू सामान जला





बीकानेर: आग लगने से लाखों की नगदी, अनाज और घरेलू सामान जला
बीकानेर। नोखा के सोमलसर गांव में स्थित एक ढाणी में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से झोपड़ी में रखी नगदी, आभूषण और अन्य सामान जल गया। सोमलसर दासनू सड़क मार्ग से कुछ दूरी पर भारमल जाट झोंपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार खेती करता है। भारमल के बेटे पुरबाराम ने बताया कि अज्ञात कारणों से झोंपड़ी में आग लग गई। आग की तेज लपटों के कारण झोंपड़ी में रखा सामान, 5 लाख रुपए नगदी, सोने चांदी के आभूषण, 50 किलो ईशबगोल, 60 किलो जीरा और घरेलू सामान जल गया। किसान पांच लाख रुपए की नगदी खेत में हुई मुंगफली बेचकर लाया था। सूचना मिलने पर नोखा नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह जल गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |