
बीकानेर: इस जगह लगी आग, सामान- नकदी जली






बीकानेर: इस जगह लगी आग, सामान- नकदी जली
बीकानेर। लूणकरणसर क्षेत्र के गांव कपूरीसर केचक 4 एमकेएम की रोही स्थित एक खेत में बनीढाणी के छप्पर में अचानक आग लगने से अनाज, घरेलू सामान व नकदी जल गई। किसानरामलाल नायक ने बताया कि रविवार को वह दूसरे खेत चले गए। घर की महिलाएं पशुधन कीदेखभाल करने ढाणी से कुछ दूर थी। तभी ढाणी में बने छप्पर में अचानक आगलग गई। आग की लपटों देखकर आसपास के खेतोंसे लोग मौके पर एकत्र हो गए। तब तक आग फैलगई थी। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाजा सका। आग से चार बोरी गेंहू, राशन का सामान,कपड़े, रजाई गद्दे, घरेलू बर्तन, आभूषण सहित कुछनकदी रुपए भी जलकर खाख हो गए। इमीलालगोदारा ने पटवारी को सूचना दी और प्रशासन सेपीड़ित परिवार की मदद करने की भी मांग की।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |