Gold Silver

किराणा के गोदाम में लगी आग, आग की लपटों को देख ग्रामीण हुए इक_े

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना बीछवाल थाना एरिया के कानासर क्षेत्र की है। जहां पर आसाराम पुत्र मंगाराम निवासी छोटी ढाणी के घर पर बने किराणा गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत कानासर के सरपंच ने 27 एफ ए डी, गोला बारूद कंपनी, कानासर के अग्निशमन विभाग को सूचित किया। जिस पर कानासर की अग्निशमन टीम अग्निदुर्घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई कि आग कैसे लगी और इसमें कितना नुकसान हुआ?

Join Whatsapp 26