Gold Silver

शॉर्ट सर्किट से कूलर फैक्ट्री में आग लगी,दमकल की गाडिय़ों ने पाया काबू

नागौर। जिले के खींवसर कस्बे के पांचला रोड के पास रविवार सुबह एक कूलर की फैक्ट्री में आग लग गई। इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इसमें आग से कूलर सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग जय अंबे एंटरप्राइजेज कूलर की फैक्ट्री में लगी। आग की लपटे देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। नागौर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों और पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया।
आसमान में काला धुआं छा गया
बड़ी मात्रा में कूलर में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक का सामान जलने के कारण फैक्ट्री के आसपास काला धुआं छा गया। खींवसर थाने के हेड कांस्टेबल रामरतन सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। इसके बाद नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।
45 लाख के नुकसान का अनुमान
शुरूआती जांच में कुल 45 लाख के माल के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं, काफी सामान स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री से बाहर निकालकर बचा लिया गया।

Join Whatsapp 26