Gold Silver

बीकानेर: कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित इस बैंक में लगी आग

बीकानेर: कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित इस बैंक में लगी आग

बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में स्थित अग्रसेन सर्किल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अचानक आग भभग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना के बाद आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्योंकि जहां बैंक की यह शाखा है। वह शहर का मुख्य मार्केट है और यहां दुपहिया व तिपहिया वाहनों के सामान व इनकी सर्विस करने की दुकानें भी है। घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन सेवा की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आएं है। आग की घटना के बाद वहां तमाशबिनों की भीड़ जुट गई और मौके पर बैंक के अधिकारी भी पहुंच गये है।

Join Whatsapp 26