एटीएम में आग:80 लाख रुपए में कितने जले; अब भी बरकरार है सस्पेंस

एटीएम में आग:80 लाख रुपए में कितने जले; अब भी बरकरार है सस्पेंस

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में शनिवार रात एसबीआई के दो एटीएम में लगी आग में कितने रूपये जले इसको लेकर अब भी संशय की स्थिति बनी हुई है।
दरअसल, बैंक के दोनों एटीएम में करीब 80 लाख रुपये रखे गए थे। शनिवार रात  एटीएम बूथ जलकर मलबे में तब्दील हो गया। इसके बाद से बैंक अधिकारी व कर्मचारी मलबे के अंदर नहीं जा रहे हैं। ऐसे में ये भी पता नहीं चल रहा कि कितने रुपये जल गए। एटीएम मशीन खुलने पर ही ये पता चल सकेगा। बैंक मैनेजर गौरव सिंह ने बताया कि ब्रांच अपने स्तर पर इसे नहीं खोल सकता। जब तक ्रञ्जरू मैनेजर व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि छानबीन नहीं कर लेते। उन्होंने बताया कि कल ही इनमें 51 लाख रुपये डाले थे, वहीं शेष 29 लाख रुपये पहले से अंदर पड़े थे।
अभी करवाई थी अर्थिंग
बैंक के सहायक महाप्रबंधक अनिल सहाय ने बताया कि बैंक ने कुछ समय पहले ही यहां अर्थिंग करवाई थी। इसके बाद भी आग कैसे लगी? इसका पता लगाया जा रहा है। इस मामले की अलग से जांच होगी।
नोट बचने की उम्मीद
एक उम्मीद है कि 80 लाख रुपये बच जाए, क्योंकि एटीएम फायर प्रूफ होते हैं। यहां रखे दोनों  एटीएम भी फायर प्रूफ थे। मशीन में जिस जगह रुपये रखे होते हैं वो भी मजबूत लोहे का बना होता है। ऐसे में जल्दी गलने वाला नहीं है। आग पर काबू भी जल्दी पाया गया था, ऐसे में कुछ उम्मीद है कि रुपये बच जाए
नोट नहीं बचने की आशंका
दरअसल, दोनों एटीएम पूरी तरह जल गए हैं। आशंका है कि जिस जगह से रुपये निकलते हैं उसी जगह से आग हमला कर सकती है। अगर रुपयों की ट्रे तक आग रही है तो रुपये बचने वाले नहीं है।
जयपुर जा सकती है मशीन
सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि मशीन को बीकानेर में नहीं खोल पाए तो जयपुर भी भेजा जा सकता है। तकनीकी टीम ही इसे खोल सकती है। एक इंजीनियर आज मौके पर पहुंचा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |