
जलदाय विभाग की टंकी के पास जमा लकड़ी के ढेर में आग से हडकंप, दमकल कर्मियों ने पाया काबू





खुलासा न्यूज बीकानेर। दीपावली की आतिशबाजी के बीच बीकानेर में दो जगह बड़ी आग लगने की सूचना आई है। नत्थूसर गेट पर शाम को आग लगी, वहीं शिक्षा निदेशालय में भी आग से भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। दोनों जगह दमकल पहुंच गई है। बीकानेर के नत्थूसर गेट क्षेत्र में आग लगने से एकबारगी हड़कंप मच गया। आग जलदाय विभाग की टंकी के पास जमा लकड़ी के ढेर में लगी। जहां काफी देर तक आग की लपटे काफी ऊंचाई तक पहुंच गई। राहगीरों ने दमकल को फोन किया, जिसके बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार नत्थूसर गेट पर जलदाय विभाग की पानी की टंकी है। इसी टंकी के पास पेड़ों की कटाई करके लकडिय़ां वहां रख दी गई थी। मंगलवार को संभवत: आतिशबाजी के चलते आग लगी। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप ले लिया। दमकल कुछ देर में मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने दीवार पर खड़े होकर आग पर पानी डाला। काफी देर तक पानी डालने के बाद भी आग बुझी नहीं। आग लगने से आसपास के लोगों में घबराहट हो गई। गनीमत रही कि आग आसपास के घरों तक नहीं पहुंची। जिस जगह आग लगी, उससे कुछ दूरी पर ही लोगों के घर है। एक प्राइवेट स्कूल भी इसी जगह से कुछ दूरी पर है।
उधर, शिक्षा निदेशालय परिसर में भी आग लगी है। यहां भी भारी मात्रा में लकड़ी पड़ी है, जिसमें आग लगी है। हालांकि निदेशालय के स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा का कहना है कि कचरा जलाया गया है। जिसके कारण आग लगी है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

