भीषण हादसा: चलती बस में आग, 12 जिंदा जले, बाइक टकराकर बस के फ्यूल टैंक में फंसी

भीषण हादसा: चलती बस में आग, 12 जिंदा जले, बाइक टकराकर बस के फ्यूल टैंक में फंसी

भीषण हादसा: चलती बस में आग, 12 जिंदा जले, बाइक टकराकर बस के फ्यूल टैंक में फंसी

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में चिन्नाटेकुर के पास एक प्राइवेट बस में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 12 यात्री जिंदा जल गए। घटना शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। NH-44 पर बाइक में टक्कर हुई। बाइक बस के नीचे घुस गई और फ्यूल टैंक से टकरा गई। इससे बस में तुरंत आग लग गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से कई जल गए। 19 लोगों ने कूदकर जान बचाई। एजेंसी में यह आंकड़ा 12 बताया जा रहा है, जबकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 25 बताया है। पुलिस का कहना है कई शव पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |