आग से हुए नुकसान की हो भरपाई

आग से हुए नुकसान की हो भरपाई

बीकानेर। जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, रिको के क्षेत्रीय प्रबंधक डी.के. झा एवं रिको जेईएन सचिन द्वारा 2 दिन पूर्व आगजनी का शिकार हुई खारा स्थित सूरज ऑयल इंडस्ट्री का निरीक्षण किया गया। इकाई के मालिक धनपत बाफना ने बताया कि रात के समय अचानक हुए शोर्ट सर्किट की वजह से इकाई में आग लग गई और इकाई में लगभग 32 लाख का माल आग में जलकर ख़ाक हो गया और इकाई की ज्यादातर मशीनरी आग के कारण जल गई। महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने इकाई को हुए नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर इकाई को जल्द से जल्द बीमा राशि दिलवाने का निवेदन किया ताकि इकाई पुन: इस सदमे से उबरकर वापस गति प्राप्त कर सके क्योंकि वैसे भी अभी कोरोना महामारी के कारण लगे लोकडाऊन के कारण इकाइयां बंद होने के कगार पर आ चुकी थी। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने मांग करते हुए बताया कि रिको द्वारा सभी औद्योगिक क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी करवाई जाए ताकि ऐसे होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं से होने वाले जान माल का समय रहते बचाव किया जा सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |