Gold Silver

दो ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत होने से लगी आग

जोधपुर। जिले में फलोदी में बीकानेर जाने वाले एनएच-11 पर शुक्रवार देर रात भिड़ंत के बाद दो ट्रेलर में भीषण आग लग गई। देर रात लगी आग पर पाया काबू। पुलिस के अनुसार एनएच-11 पर फलोदी से तीन किमी बीकानेर की तरफ रात को दो ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। शॉर्ट सर्किट व डीजल लीक होने की वजह से दोनों वाहनों में आग लग गई। एक ट्रेलर में रिफाइण्ड ऑयल भरा था। इसके चलते आग भीषण हो गई और कुछ ही देर में दोनों वाहन आग की लपटों से घिर गए। दूसरे ट्रेलर में बजरी भरी होने की जानकारी मिली है।
<श्च>पुलिस का कहना है कि पुलिस के अनुसार दोनों ट्रेलर की भिड़ंत के दौरान चालक व खलासी ट्रेलर से कूदकर भाग निकले। आग की सूचना मिलने पर दमकल ने पहुंचकर देर रात काबू पाया। किसी तरह की जनहानि नही हुई है। आग बुझने पर नेशनल हाइवे से दोनों जले हुए ट्रेलरों को हटा दिया गया है।

Join Whatsapp 26