बड़ा बाजार क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से लगी आग - Khulasa Online बड़ा बाजार क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से लगी आग - Khulasa Online

बड़ा बाजार क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

श्रीगंगानगर । जिले के बड़ा बाजार में क्षेत्र में अचानक आंधी आने से चार जगहों पर आगजनी की घटना हुई। वहीं, बड़ा बाजार में तीन मंजिला एक बिल्डिंग में आग लग गई। आगजनी की घटनाओं से दमकल कर्मचारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कारण कि महज 15 से 20 मिनट के दरमियान ही चार जगहों से फोन आए। सूचना देने वालों ने आग भीषण बताई तथा जल्द से जल्द मदद के लिए निवेदन किया। इस पर फायर ऑफिसर गौतमलाल ने बताया कि तुरंत फायर फाइटरों को दमकल की गाडिय़ां लेकर मौके पर भिजवाया गया। करीब साढ़े तीन घंटे तक लगातार फायर फाइटरों ने प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। चारों जगहों पर दमकल की गाडिय़ों के 10 से अधिक चक्कर लगे हैं।
1. बड़ा बाजार: तीन मंजिला बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 4 दमकलें भिजवाई फॉयर ऑफिसर गौतमलाल ने बताया कि रात 8:30 बजे के लगभग जानकारी मिली कि बड़ा बाजार क्षेत्र में एक दुकान में आग लगी हुई है। इस पर तुरंत एक दमकल को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। दुकान का शटर बंद था और इस तीन मंजिला बिल्डिंग के अंदर आग लगी हुई थी। इस पर तुरंत तीन गाडिय़ां और रवाना कर दी गईं।
फायर फाइटरों ने काफी प्रयास कर पहले दुकान का शटर तोड़ा, इसके बाद अंदर प्रवेश कर सके। संभवतया शॉर्ट सर्किट से आग लगी। गौतमलाल ने बताया कि बिल्डिंग के मालिक ने फायर फाइटिंग सिस्टम होने व 4 हजार लीटर का टैंक होने की बात कही। इस पर लताड़ लगाई गई।
कहा गया कि आज छोटे मकानों में 3 से 4 हजार लीटर का टैंक होता है, तीन मंजिला बिल्डिंग के लिए यह टेंक कैसे उपयोगी रहेगा। वहीं, बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम ही ठीक से लगे होते तो दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए आना ही नहीं पड़ता। दुकान नंबर ओ एस 1 में प्लाईवुड से सजावट का काम चल रहा था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26