
बीकानेर: आकाशीय बिजली गिरने से आग, खेत में बने झौपड़े में आग लगी
















बीकानेर: आकाशीय बिजली गिरने से आग, खेत में बने झौपड़े में आग लगी
बीकानेर में पिछले दो दिन में बारिश तो ज्यादा नहीं हुई लेकिन बिजली गिरने से एक झौपड़े में आग जरूर लग गई। आग इतनी जबर्दस्त थी कि वहां रखी फसल के साथ पंप मशीनें, यूरिया और डीएपी भी जलकर राख हो गई। किसान को इस हादसे से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
बीकानेर के लालमदेसर बड़ा कस्बे के समीपवर्ती गांव राजेडू की रोही में आकाशीय बिजली गिरने से ढाणी में अचानक लगी। घास के बने इस झौपड़े में आग बहुत जल्दी से फैली और वहां रखा सामान जलकर राख हो गया। लालमदेसर बड़ा के मनीराम गोदारा की ढाणी में आग लगने से 91 क्विंटल मैथी, 53 क्विंटल गेहूं, 25 कट्टे डी ए पी, 30 कट्टे यूरिया, दूध की केन, दो ड्यूक कंपनी के मोटर पंप जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है, 27 क्विंटल मूंगफली बीज, बड़ी मात्रा में मूंगफली चारा, 170 पानी की पाइप लाइन, पशु आहार और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। खेत पड़ोसियों और ढाणी मालिक मनीराम गोदारा ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग पर लगभग ढाई घंटे से काबू पाया गया। गनीमत रही कि उस वक्त ढाणी में कोई नहीं था।


