शहर के इस इलाके में लगी आग मची अफरा तफरी

शहर के इस इलाके में लगी आग मची अफरा तफरी

बीकानेर। जिले मे पिछले काफी समय से बरसात का दौर चल रहा है जिससे अब नुकसान होना शुरु हो गया है । रविवार शाम उस समय शहर के जोशीवाडा इलाके मे अफरा तफरी मच गई तब एक.बिजली के टासफोर मे जबरदस्त आग लग गई। आग एक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ ओर आग लग गई। पूरे इलाके की लाईट चली गईं। एक तरफ बारिश ओर दूसरी तरफ आग से लोडशग सहम गया। बिजली कंपनी को सूचना देने पर पूरे इलाके की लाईट बंद करवाई है।

Join Whatsapp 26